TECHNICAL ASAD

Thursday, August 20, 2020

Computer और laptop में Software कैसे install करें



Computer और laptop में Software कैसे install करें – How to install software in computer or laptop in Hindi? Software install कैसे करें? Hello Friends! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की किसी भी computer या laptop में software कैसे install करते हैं और उससे भी पहले हम ये सीखेंगे की Software क्या होता है और इसके software कितने प्रकार के होते हैं?


Computer और laptop में software कैसे install करते हैं?

दोस्तों जब कोई भी person computer के field में नया होता है तो उसे ये नहीं पता होता है की software को कैसे install करते हैं क्योंकि कोई भी software folder के अन्दर बहुत सारे file available होते हैं जिसके कारण किसीको समझ नहीं आता है की कौन से file को install करना चाहिए|
अगर आप भी computer के field में नए हैं और आपको भी नहीं पता की Software को computer में कैसे install करते हैं तो कोई बात नहीं इस पोस्ट के द्वारा अब आप भी अपने computer में software install कर सकते हैं| यह पोस्ट में केवल हम application software को install करने के बारे में बतायेंगे|

Software क्या होता है? Software कितने प्रकार के होते हैं?

Software बहुत सारे program का collection होता है जो की किसी specific task को perform करने के लिए design किया जाता है| दुसरे शब्दों में कहें तो Software बहुत सारे computer program का collection होता है जो की computer को operate करने में मदद करता है|
बिना software का computer useless हो जाता है जैसे की बिना browser software के आप अपने computer में internet नहीं चला सकते हैं| Software को short form में SW और S/W भी कहा जाता है|
Generally software दो प्रकार के होते हैं पर इसके categories बहुत सारे होते हैं: इस पोस्ट में हम दो प्रकार के software के बारे में बताऊंगा|
  1. System software: System software वैसा software होता है जो की computer के hardware और software resources को manage करने के लिए होता है मतलब की वैसा software जो की system के काम का हो उसे System software कहा जाता है| जैसे की Operating system.
  2. Application Software: Application Software वैसा software होता है जो की user के काम को करने के लिए design किया जाता है मतलब की वैसा software जो किसी specific task को perform करने के लिए बनाया गया हो उसे Application software कहते हैं| For example: Microsoft Office, Tally, Photoshop etc.

Computer और laptop में software कैसे install करते हैं? How to install software?

अब हम सीखेंगे की Computer और laptop में software कैसे install करते हैं तो चलिए इसके लिए कुछ steps देख लें|
First step: सबसे पहले आप अपने computer में या आपके external storage device में किसी भी software का installation file होना चाहिए| अगर आपके पास कोई installation file है तो उसे Local disk C के अलावा किसी और disk में रखें या आप external storage device में भी रख सकते हैं|
Second step: आपको जिस भी software को install करना है उस software के folder को open करें और यदि उस software का केवल एक ही file है तो second और Third step follow नहीं करना है|
Third step: अब उसके बाद अगर आपके folder के अन्दर निचे दिए गए first image के जैसा list show हो रहा है तो ठीक है अन्यथा उस folder के अन्दर कहीं पर भी right click करके View option पर click करके details option को select करें| अब उसके बाद उसमें Setup लिखा हुआ file को search करें यदि setup लिखा हुआ file available नही है तो ये देखें की किस file से सामने application लिखा हुआ है जैसा की आप third image में देख रहे हैं|
Fourth step: अब application लिखे हुए file पर double click करें| आप जैसे ही double click करेंगे तो आपके सामने Yes और No का option show होगा जिसमें Yes पर click करें|
Fifth step: अब आपको Next करने का option आएगा Next पर click करते जाएँ यदि Next option active नही है तो ऊपर में I agree का option select करें उसके बाद Next का option active हो जायेगा|
Fifth step: जब आप next पर click करते रहेंगे तो एक बार ऐसा समय आएगा की आपके सामने Finish का option show होगा तब Finish पर click करें| बहुत सारे software में Finish का option नहीं आता है ऐसे में वहां पर close का option show होता है अगर Close का option show हो रहा है तो उस box में दिए गए information को पढ़ें यदि उसमें ये लिखा हुआ होता है की “Your Software is successfully installed close this program” तो फिर close करें|
Sixth step: अब आपका software आपके computer में install हो चूका है अब उसका icon या तो desktop पर बन जायेगा या फिर Start menu में उसका option show होगा|

Final Words

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में बताया की Software क्या होता है और इसके कितने प्रकार होते हैं? Computer या laptop में software को कैसे install करते हैं? इस पोस्ट में मैंने Windows operating system में software install करने के बारे में बताया है पर सभी operating system में लगभग same option ही आते हैं|
मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है md8159580@gmail.com
TECHNICAL ASAD:-   THANKS FOR YOU

Monday, August 17, 2020

[What is Software in hindi] सॉफ्टवेयर क्‍या होता है

 TECHNICAL ASAD

सॉफ्टवेयर Computer का वह Part होता है जिसको हम केवल देख सकते हैं और उस पर कार्य कर सकते हैं, Software का निर्माण Computer पर कार्य करने को Simple बनाने के लिये किया जाता है, आजकल काम के हिसाब से Software का निर्माण किया जाता है, जैसा काम वैसा Software । Software को बडी बडी कंपनियों में यूजर की जरूरत को ध्‍यान में रखकर Software programmers द्वारा तैयार कराती हैं, इसमें से कुछ free में उपलब्‍ध होते है तथा कुछ के लिये चार्ज देना पडता है। जैसे आपको फोटो से सम्‍बन्धित कार्य करना हो तो उसके लिये फोटोशॉप या कोई वीडियो देखना हो तो उसके लिये मीडिया प्‍लेयर का यूज करते है।

Saturday, August 15, 2020

नया Computer खरीदने से पहले इन 8 बातो का ध्यान रखे

             TECHNICAL ASAD 

New Computer kharidne Se Pehle In 8 Bato Ka Dhyan Rakhe

New Computer खरीदना एक आसान काम नहीं है, और आज के time में आप कोई ऐसी machine नहीं खरीदना चाहेंगे, जो की एक दो साल में आपके काम की ना रहे. इसलिए computer लेने से पहले आपको कुछ चीज़ें जरूर ध्यान में रखनी चाहिए. आज मैं आपको ऐसी ही चीज़ें बताने जा रहा हूँ.

1. Desktop or Laptop ?

ये एक simple सी choices में से एक है, और इससे आपके cost में बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा. और खर्च में भी, जो शायद अभी आपको नहीं पता चलेगा. अगर आपके लिए desktop or laptop दोनों एक ही काम करते हैं, तो मेरे ख़याल से desktop लेना better है क्योंकि वो cheaper (सस्ता ) है, हालांकि ये size में बड़ा है, but इससे कुछ ज्यादा फर्क नहीं होगा. But अगर आपको small hardware में बहुत से components को store करना है, और उसे ले कर एक जगह से दूसरी जगह जाना है, तो laptop better है.

2. नई Computer के Processor के बारे में जानें

एक new computer लेने से पहले ये जरूर देख लें की आप कैसा processor ले रहे हैं.

सरल शब्दों में कहा जाये तो processor computer का brain होता है. अगर आपको एक fast computer चाहिए, जो की programs को बहुत तेज़ी से load करता है, tasks को बहुत जल्दी करता है, और आपको wait नहीं करवाता, तो आपको सबसे strongest processor लेना चाहिए. और कौन ऐसा नहीं चाहता. आपको बस processor की details को अच्छे से जान कर processor select करना होगा. कुछ अच्छे processors में से एक है Intel.

  • Dual Core – अगर आप generally home use के लिए new computer लेना चाहते है तो यह आपके लिए best option होगा.
  • i3 Processor – आप यदि home के साथ साथ office के भी work करना चाहते है and कुछ high end multimedia software like photoshop,coreldra etc use करना चाहते है तो यह आपके लिए best होगा.
  • i5 Processor –आप यही home में gaming का मजा लेना चाहते है and High quality game, videos and software use करना चाहते है तो यह option best होगा.
  • i7 Processor – professional work के लिए यह एक best option है.

3. RAM को ध्यान से चुनें

New Computer लेने से पहले ये जरूर जानें की आपको कितना RAM चाहिए.

जिस तरह एक computer के processor cores उसकी multitasking की speed and ability में असर डालते हैं, वैसे ही Random Access Memory, or RAM, का amount भी computer की multitasking करने की speed और capacity को affect करता है. RAM basically एक छोटा, extra-fast form of memory (like L1, L2, or L3 cache, but bigger and slower) होता है. ये आपकी files को temporary रूप से save करता है.

आज के time में RAM को Gigabytes में measure किया जाता है. ज्यादा RAM होने से आपका computer ज्यादा files store कर के भी speed maintain कर पाएगा. हालांकि, RAM में बहुत काम data store किया जा सकता है, ये hard drive पे अपनी data के लिए depend करता है.

  • 2 GB RAM – Normally use for dual core etc.
  • 4 GB RAM – Medium use के लिए best होगा,आप I5 and I3 के साथ use कर सकते है.
  • 8 GB RAM – Professional use के लिए अच्छा option होगा.

4. Hard Dives ध्यान से चुनें

आप अपना computer किस काम के लिए use करेंगे, ये ही आपके hard drive की size को determine कर सकते है.

हर computer को data storage की जरुरत होती है,क्योंकि RAM जो भी save करता है, वो hard drive में ही जाता है. अगर आप computer में बहुत सी चीज़ें store करना चाहते हैं, तो जितना ज्यादा हो सके, उतने ज्यादा Gigabytes या Terabytes का hard drive लें.अगर आप अपने computer पे बहुत से applications रखना चाहते हैं, और ज्यादा media नहीं रखना चाहते, तो कम memory वाला hard drive लें, और पैसे बचाएँ. अगर आप एक fast computer maintain करना चाहते हैं, और आपके पास sufficient money भी है तो ज्यादा memory वाले hard drives या flash hard drives use करे

5. Mac OS, Windows, or Linux !

अपने computer का operating system बहुत carefully select करिये. मेरे ख़याल से, आप वो ही operating system use करें जिसे use करने की आपको आदत है. क्योंकि new operating system के साथ adjust करना मुश्किल हो सकता है.अगर आप को Linux Operating system use करना आता है, तो आपको सोचने की जरुरत ही नहीं है. आप वही use करें. अगर आप एक east to use system चाहते हैं, तो Mac Operating system try करें. अगर आपको अपने computer पे अच्छा control चाहिए,तो Windows आपके लिए अच्छा option है. आपको जो भी operating system चलाना आता है, better है की आप उसका ही use करें, क्योंकि आपको हर software, हर operating system के लिए मिल जायेगा.

6. Graphics का Selection भी बहुत जरुरी है

Computer बनाने वाले अपने computer की screen पे हमेशा stickers लगा देते हैं, की उन्होंने कौनसा graphic card उस computer में use किया है जैसे की AMD और NVIDIA graphics cards. हम में से ज्यादातर लोग उसको ध्यान नहीं देते, but ये एक crucial चीज़ है. आपको gaming के लिए, heavy software के लिए, graphic card का selection ध्यान से करना चाहिए.

अगर आप graphic card के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो Pass Mark की site check कर सकते हैं.

7. Oh, क्या आपको Gaming का भी शौक है ?

अगर आप computer को gaming के लिए use करना चाहते हैं, तो बहुत carefully अपने components का selection करें. अगर आपको latest games खेलने हैं, जो की high technology use करके बनाए जाते हैं, तो आपको एक high-performance machine लेनी चाहिए. Modern games space भी बहुत ज्यादा लेते हैं, तो आपको hard drive भी ज्यादा memory का लेना चाहिए. इन games का processing power भी high होता है, इसलिए heavy-

hitting processor जरुरी हैं.

8. New Computer कैसे खरीदें ?

सबसे पहले तो computer एक बहुत ही expensive machine है, इसलिए इसे खरीदने के लिए धैर्य (Patience) जरुरी है. Technology बहुत ही जल्दी बदल जाती है. आप आज जो computer खरीद रहे हैं, हो सकता है, कल उससे भी अच्छा computer उससे भी कम price पे available हो जाये.इसलिए computer लेने से पहले बहुत अच्छे से research करें, और अपनी जरुरत के हिसाब से best computer select करें.

अगर आप old technology वाला computer ले रहे हैं तो उसमे ज्यादा से ज्यादा discount पाने की कोशिश करें.

यहाँ मैंने आपको New Computer लेने से पहले ध्यान देने वाली चीज़ें बताई है. इनसब चीज़ों को ध्यान में रखते हुए ही आप अपने लिए PC या Laptop का selection करें.


Friday, August 14, 2020

कंप्यूटर सीखने का आसान तरीका ( Easy way to learn computer )

                  TECHNICAL ASAD 

क्या आपको कंप्यूटर चलाना सीखना है, Computer की basic understanding तो होगी ही, Computer में typing करना आता ही होगा क्यूँ? ऐसे बहुत से सवालों का सामना आपने जरुर से बहुत Interviews में किया होगा. और हो भी क्यूँ न आज के computer युग में computers की basic जानकारी रखना तो सभी की जिम्मेदारी है.
लेकिन इसका एक दूसरा पहलु भी है वो ये की हम में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें की computer के विषय में कोई भी जानकारी नहीं है. उन्होंने बस इसे दुसरे से ही देखा हुआ है, लेकिन उन्हें कभी इसे चलाने का मौका नहीं मिला. जिसके कारण उन्हें ये नहीं पता की आखिर में Computer कैसे चलाते हैं?
वैसे ये तो होगा ही क्यूंकि जिन्होंने कभी computer को हाथ नहीं लगाया है उनसे आप ये कैसे उम्मीद कर सकते हैं की वो computer चला सकते हैं. लेकिन फिर भी tension लेने वाली कोई बात नहीं क्यूंकि हर किसी को सभी चीज़ों के विषय में पता हो ये जरुरी नहीं. लेकिन यदि जरुरत पड़े तो उसे सीखा भी जा सकता है.
बस ऐसी ही positive विचार अगर अपने मन में रखें तो यकीं मानिये आपके सामने ऐसी कोई भी skill नहीं जिसे की आप सीख नहीं सकते हैं. बस आपको उसे सीखने की आस होनी चाहिए. इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ की आप लोगों को जिन्हें की Computer के विषय में कुछ भी न पता हो, उन्हें ये सीखाया जाये की कैसे को आसानी से computer चला सकते हैं.
इसके अलावा में आपको कंप्यूटर चलाना सीखे की जानकारी भी प्रदान करने वाला हूँ जो की आपको काफी मदद प्रदान करने वाली है Computer चलाने में. इसलिए article को पुरे ध्यान से पढ़ें ताकि कोई भी चीज़ आपके चुक न जाये. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

Computer Basics in Hindi

computer kaise chalate hai hindi
कंप्यूटर चलाना सीखने से पहले आपको computer से सम्बंधित कुछ जानकारी के विषय में जानना होगा. Computer के basics में आपको computer, उसके parts, computer का function इत्यादि के विषय में जानना होता है. इन सभी को जानने से computer चलाने में आसानी होती है.

कंप्यूटर क्या है?

कंप्यूटर चलाने से पहले आपको ये जरुर से समझना होगा की आखिर में Computer होता किया है./
असल में Computer का शब्द अंग्रेजी के “Compute” शब्द से बना है, जिसका अर्थ होता है है “गणना”, करना. इसीलिए हिंदी में Computer को गणक या संगणक या अभिकलक यंत्र भी कहा जाता है.
कंप्यूटर का अविष्काार मुख्य रूप से Calculation करने के लिये हुआ था, या फिर आप इसे एक Calculation करने वाली मशीन भी कह सकते हैं.

कंप्यूटर के प्रमुख भाग

अगर Computer के parts की जाये तो ये मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं.
Internal Parts : ये वो parts होते हैं जो की computer के भीतर स्तिथ होते हैं. ये थोड़े shophesticated होते हैं इसलिए इन्हें cabinet के भीतर रखा जाता है. साथ में computer का सभी processing वाला काम इन्ही के द्वारा किया जाता है. उदाहरण के लिए, CPU, Mother Board, Drives इत्यादि.
External Parts : ये वो parts होते हैं जो की computer के बहार आपको देखने को मिल जाता है. ये बहुत ही hard और robust होते हैं और इनका इस्तमाल users के द्वारा किया था है computer को data feed करने के लिए. उदाहरण के लिए, Monitor, Mouse, keyboard, Printer, Speaker इत्यादि.

OutPut Devices vs InPut Devices

आउटपुट डिवाइस वो devices होते हैं जिनका इस्तमाल computer के processed results को बहार users को दिखाने के लिए होता है. इसमें सबसे बेहतर उदाहरण है Monitor. Output Devices के उदाहरण
1. मोनीटर
2. स्पीकर
3. प्रिन्टर
4. प्रोजेक्टर
5. हेडफोन
6. प्रिंटर
इनपुट डिवाइस उन devices को कहा जाता है जिनका इस्तमाल user के द्वारा computer में data feed करने के लिए किया जाता है. Input Devices के उदाहरण
1. माऊस
2. की-बोर्ड
3. स्केनर
4. डी.वी.डी.ड्राइव
5. पेनड्राईव
6. कार्डरीडर
7. माइक्रोफोन

1. Keyboard

keyboard ka इस्तमाल मुख्य रूप से Computer में type करने के लिए होता है. इसके बिना भी computer चल सकता है लेकिन लिखने में आपको परेशानी आ सकती है.

2. Mouse

Mouse को एक pointing device भी कहा जाता है. इसके मदद से हम cursor को आसानी से एक जगह से दुसरे जगह move कर सकते हैं. ये दिखने में एक चूहे के आकार के होने के कारण इसे mouse नाम प्रदान किया गया है.

3. UPS

UPS एक ऐसा device होता है जो की जरुरत के समय में computer को electric power प्रदान करता है. मतलब की अगर electricity चली जाये तो आपका computer तुरंत बंद नहीं होता, बल्कि इसे बंद होने में कुछ समय लगता है जिसके लिए UPS जिम्मेदार होता है. इसके बिना भी computer चल सकता है जब electricity मेह्जुद हो.

4. Monitor

Monitor दिखने में एक TV के तरह होता है. इसका मुख्य कार्य सभी चीज़ों को दिखाने के लिए होता है. ये बहुत से प्रकार के होते हैं जैसे की LED, LCD या Plasma. Monitor के बिना भी computer चल तो सकता है लेकिन आपको कुछ दिखाई नहीं पड़ेगा की हो क्या रहा है.

5. CPU

CPU ( Central Processing Unit ) इसे computer का मस्तिष्क भी कहा जाता है. Computer की सभी processing का काम CPU द्वारा ही किया जाता है. बिना CPU के computer का कोई भी कार्य संभव नहीं है. सभी devices CPU से connected होते हैं.

6. Scanner

Scanner या Image Scanner एक ऐसा device होता है जिसका काम ही होता है documents की scanning करना. एक बार आप scan कर लें तब उस document की एक e copy computer के memory में store हो जाती है. जिसे की आप बाद में जब चाहे print कर सकते हैं.

7. Printer

Printer का इस्तमाल computer में documents या photos को print कराने के लिए होता है. बिना Printer के ही computer चल सकता है.

कंप्यूटर की कार्य प्रणाली

कंप्यूैटर के कार्यप्रणाली को समझने के लिए आपको इसके प्रक्रिया को समझना होगा, कैसे एक प्रक्रिया के बाद दूसरा प्रक्रिया होता है.
इनपुट (Input) → प्रोसेसिंग (Processing) → आउटपुट (Output)
1. Input का मतलब होता है, वो सभी data जो की आप input devices के इस्तमाल से computer में feed करते हैं.
2. Processing में computer आपके द्वारा feed किया गया data को processor और softwares के मदद से उनकी process करता है, जो की computer का मुख्य भाग होता है. ये सभी चीज़ें computer के द्वारा की जाती है.
3. Output का मतलब होता है की आपके द्वारा feed की गयी input को process करने के बाद जब computer उसे आपके सामने रखता है output devices के द्वारा. ये वो अंतिम परिणाम होता है जिसके लिए अप computer का इस्तमाल कर रहे होते हैं.

कंप्यूटर चलाना सीखना क्यूँ जरुरी है?

आज का समय कंप्यूटर का युग कहलाता है. ऐसा इसलिए क्यूंकि आप कोई भी क्षेत्र में चले जाएँ सभी में Computers का भरपूर इस्तमाल किया जा रहा है. और हो भी क्यूँ न जब ये computer का इस्तमाल होता है तब हमारे सभी कार्य बहुत ही जल्द और कम समय में हो जाते हैं.
जहाँ पहले इंसानों द्वारा इन सभी कार्यों को करने में काफी समय लगता था वहीँ आज कुछ ही पलों में इन्हें इन machines के द्वारा कर दिया जाता है. वहीँ ऐसे समय में अगर आपको computer चलाना नहीं आता है तब आप जरुर ही औरों से पीछे हो जायेंगे. वो कहते हैं न की समय के साथ चलना जुरुरी होता है वरना समय आपके आगे निकल जायेगा. जो की आपको जरुर ही मंजूर नहीं होगा.
बस इसे में ही बुद्धिमानी है की अगर आपको कंप्यूटर चलाना नहीं आता है तब जल्द से जदल इसे सीख लें. क्या पता आप ये कब काम में आ जाये.
Computers का इस्तमाल सभी fields में हो रहा है, फिर चाहे वो कृषि हो, education हो, या फिर खाना बनाना हो. सभी स्थानों में आपको computer का इस्तमाल जरुर से आना चाहिए. आप किसी भी company के देख लें सभी में एक minimum requirement computer education की जरुर होती है. उन्हें ये चाहिए ही होता है की उनके employee पहले से ही computer educated हों जिससे उन्हें ज्यादा फायेदा मिल सके अपने काम में. इसलिए कई बार आपको सीधे computer typing test से गुजरना भी पड़ता है.
वैसे computer का basic नॉलेज होना कोई बड़ी बात नहीं है, इसे कोई भी सीख सकता है और आपको इसके लिए कहीं कोई course join करना भी नहीं पड़ता है.
इसे आप खुद भी अपने घर में internet के मदद से सीख सकते हैं. बस चाहिए तो आपको इसे सीखने की लगन. अगर वो हैं तब आसानी से आप कुछ दिनों में computer expert बन सकते हैं.

कंप्यूटर कैसे चलाते हैं

Computer को चलाना बिलकुल ही आसान होता है बस आपको कुछ steps का पालन करना होता है, जिससे की आप computer में बहुत से कार्य कर सकते हैं.

कंप्यूटर चालू कैसे करे

कंप्यूटर को Switch on करना बहुत ही आसान होता है.
1. सबसे पहले आपको Computer के Main Switch को On करना होता है.
2. वहीँ आपको UPS का button दबाना होता है.
3. अब CPU का Power Button दबाएँ.
4. इससे Computer boot होने लगता है और बाद में आपके सामने Login Screen आ जाता है.
5. अब आप Password enter कर main screen dashboard में प्रवेश सकते हैं.

कंप्यूटर को Switch off / Shut down कैसे करे

चलिए अब जानते हैं की Computer को Switch Off कैसे करें.
1. सबसे पहले आपको निचे Windows Button को click करना होता है.
2. इसे click करने पर आपको Power Button दिखाई पड़ जायेगा.
3. उसे click करें, ऐसा करना पर आपको shut down का option दिखाई पड़ेगा.
4. बस Shut Down का option click करना है और Computer automatically ही shut down होने लगेगा.

कंप्यूटर में Microsoft Word Open कैसे करे

यदि आप अपने Computer में Microsoft Word Open करना चाहते हैं तब –
1. आपको Windows button को click करना होगा.
2. फिर आप Search button पर Microsoft Word type करें.
3. ऐसा करने पर आपके सामने Microsoft Word का option दिखाई पड़ेगा.
4. इसे click करने पर Microsoft Word खुल जायेगा.

कंप्यूटर में Internet कैसे चलाते हैं

यदि आपका computer पहले से ही Internet से जुड़ा हुआ है, तब : –
1. आपको बस Internet को इस्तमाल करने के लिए Browser (Google Chrome, Opera, mozilla firefox इत्यादि) चाहिए.
2. Chrome open करने के आपको windows button पर click करना होगा.
• फिर आप Search button पर Google Chrome type करें.
3. अब आपके सामने Google Chrome का option आएगा, इसे click करने पर Chrome Open हो जायेगा.
4. अब आप इस browser का इस्तमाल Internet browse करने के लिए कर सकते हैं.

कंप्यूटर में Software Install कैसे करे

यहाँ पर आप जानेंगे की Computer में Software Install करते हैं.
1. यदि आप कोई Software को अपने computer में install करना चाहते हैं, तब आपको उन्हें पहले download करना होता है Internet से.
2. एक बार आप Software को download कर लें तब वो असल में उस software का .exe file होती है.
3. यदि आपको उसे install करना हो तब उस .exe file पर double click करना होता है.
4. आपके सामने install प्रारंभ करने के option दिखाई पड़ता है, जिसे आपको click कर आगे बढ़ने होता है.
5. अब आपके सामने कुछ option आयेंगे जिसे की आपको अपने सुविधा और जरूरत के अनुसार में चुनना होता है.
6. अंत में Software computer पर install हो ही जाता है.

कंप्यूटर में Software Uninstall कैसे करे

चलिए अब जानते हैं की Software को Uninstall कैसे किया जाता है.
1. सबसे पहले Windows button को click करें.
2. Search Tab में Control Panel पर click करें.
3. अब आपके सामने Control Panel का Window Open हो जायेगा.
4. अब आपको programs में click करना है और उसके बाद uninstall a program पर.
5. ऐसा करने पर आपके सामने सभी Installed Programms की List उभर के सामने आ जाएगी.
6. अब जो भी software को uninstall करना है उसे right click करें. फिर uninstall का option चुन लें.
7. अब उस software application का uninstalling process चालू हो जायेगा.
8. फिर अंत में वो software uninstall भी हो जायेगा.

कंप्यूटर में ईमेल Send कैसे करे

यदि आप अपने Computer से Email Send करना चाहते हैं, तब
1. आपको पहले कोई भी Browser खोलना है.
2. उसमें search tab पर Email का website type करना है. उदाहरण के लिए gmail.com
3. अब आपके सामने उस Email की website खुल जाएगी, वहीँ enter करने के लिए आपको email id और password enter करना होता है.
4. फिर आपके सामने आपके gmail का dashbord खुल जायेगा.
5. अब आपको Compose Email पर click करना होता है.
6. वहीँ to वाले जगह में आपको उस व्यक्ति का email id भरना होता है जिसे की आप email send करना चाहते हैं.
7. Subject में Email का उद्देश्य लिखना होता है.
8. वहीँ content में आप अपना email type कर सकते हैं.
9. फिर निचे send का option होता है. जिसे click करने पर आपका email send हो जायेगा.

कंप्यूटर चलाना कैसे सीखें (आसान तरीकें)

यदि आप खुद भी Computer सीखना चाहते हैं तब ये आप आसानी से कर सकते हैं. यहाँ नीचे में आप लोगों को कुछ ऐसे ही तरीकों के विषय में बताने वाला हूँ जिसे पालन कर आप आसानी से ये कर सकते हैं.

YouTube से सीखें

आप सभी को शायद ये बात पता हो की YouTube इन्टरनेट का सबसे बड़ा video database है. इसमें आपको बहुत से categories के videos देखने को मिल सकते हैं.
बहुत से लोगों को लगता है की youtube केवल एक entertainment source हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है क्यूंकि यहाँ पर आप केवल computer ही नहीं बल्कि कोई भी चीज़ जिसे आप सीखना चाहें सीख सकते हैं.
यदि आप computer के विषय में सीखना चाहें तब learn computer in Hindi type करें और आपके सामने बहुत से videos उपस्तिथ हो जायेंगे. जिन्हें देखकर आप आसानी से computer कैसे चलाते हैं सीख सकते हैं.

Google Uncle से

जी हाँ दोस्तों आप Internet में Google Search Engine का इस्तमाल कर अपने मन चाहे courses सीख सकते हैं. फिर वो चाहे तो computer की knowledge ही क्यूँ न हो.
इसके लिए बस आपको Google के search bar में nehaasad2002.blogspot.com कंप्यूटर कैसे चलाते हैं जैसे कुछ भी type कर सकते हैं. जल्द ही आपको Google Uncle आपको वो सभी sites के link प्रदान कर देगा जिनका इस्तमाल कर आप आसानी से Computer चलाना सीख सकते हैं.

Computer Course in Hindi

Android Apps के मदद से

Google Play Store में ऐसे बहुत से Apps से जो की computer के विषय में बढ़िया जानकारी प्रदान करते हैं. समय है अपने SmartPhone का उचित उपयोग करने का. इन Education apps को download कर आप आसानी से Computer चलाने से लेकर उसपर काम कैसे किया जाता है, सभी चीज़ें सीख सकते हैं.

Online Courses या Offline Courses से

दुनिया जब Online का है तब आप भी Internet का पूर्ण इस्तमाल Computer सिखने के लिए कर सकते हैं. ऐसे बहुत से Free Online Courses मेह्जुद हैं Internet पर जो की आपको computer in hindi से सम्बंधित सभी जानकारी मुफ्त ही प्रदान करते हैं. वहीँ आप उनसे अपने doubts भी पूछ सकते हैं.
Search करने के लिए आप Free Hindi Computer Course type कर Google में इन्हें search कर सकते हैं.
वहीँ यदि आप Offline इसे सीखना चाहें तब आपको कोई न कोई Computer Institute को join करना होता है. वहां पर आपको Computer के courses पढने को मिलता है. यदि आप चाहें तो अपने locality के किसी अच्छे computer institute में join करना होगा.

कंप्यूटर चलाना कैसे सीखें

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख कंप्यूटर कैसे चलाते हैं जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.
Thanks all friends nehaasad2002.blogspot.com/?m=1