TECHNICAL ASAD

Thursday, August 20, 2020

Computer और laptop में Software कैसे install करें



Computer और laptop में Software कैसे install करें – How to install software in computer or laptop in Hindi? Software install कैसे करें? Hello Friends! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की किसी भी computer या laptop में software कैसे install करते हैं और उससे भी पहले हम ये सीखेंगे की Software क्या होता है और इसके software कितने प्रकार के होते हैं?


Computer और laptop में software कैसे install करते हैं?

दोस्तों जब कोई भी person computer के field में नया होता है तो उसे ये नहीं पता होता है की software को कैसे install करते हैं क्योंकि कोई भी software folder के अन्दर बहुत सारे file available होते हैं जिसके कारण किसीको समझ नहीं आता है की कौन से file को install करना चाहिए|
अगर आप भी computer के field में नए हैं और आपको भी नहीं पता की Software को computer में कैसे install करते हैं तो कोई बात नहीं इस पोस्ट के द्वारा अब आप भी अपने computer में software install कर सकते हैं| यह पोस्ट में केवल हम application software को install करने के बारे में बतायेंगे|

Software क्या होता है? Software कितने प्रकार के होते हैं?

Software बहुत सारे program का collection होता है जो की किसी specific task को perform करने के लिए design किया जाता है| दुसरे शब्दों में कहें तो Software बहुत सारे computer program का collection होता है जो की computer को operate करने में मदद करता है|
बिना software का computer useless हो जाता है जैसे की बिना browser software के आप अपने computer में internet नहीं चला सकते हैं| Software को short form में SW और S/W भी कहा जाता है|
Generally software दो प्रकार के होते हैं पर इसके categories बहुत सारे होते हैं: इस पोस्ट में हम दो प्रकार के software के बारे में बताऊंगा|
  1. System software: System software वैसा software होता है जो की computer के hardware और software resources को manage करने के लिए होता है मतलब की वैसा software जो की system के काम का हो उसे System software कहा जाता है| जैसे की Operating system.
  2. Application Software: Application Software वैसा software होता है जो की user के काम को करने के लिए design किया जाता है मतलब की वैसा software जो किसी specific task को perform करने के लिए बनाया गया हो उसे Application software कहते हैं| For example: Microsoft Office, Tally, Photoshop etc.

Computer और laptop में software कैसे install करते हैं? How to install software?

अब हम सीखेंगे की Computer और laptop में software कैसे install करते हैं तो चलिए इसके लिए कुछ steps देख लें|
First step: सबसे पहले आप अपने computer में या आपके external storage device में किसी भी software का installation file होना चाहिए| अगर आपके पास कोई installation file है तो उसे Local disk C के अलावा किसी और disk में रखें या आप external storage device में भी रख सकते हैं|
Second step: आपको जिस भी software को install करना है उस software के folder को open करें और यदि उस software का केवल एक ही file है तो second और Third step follow नहीं करना है|
Third step: अब उसके बाद अगर आपके folder के अन्दर निचे दिए गए first image के जैसा list show हो रहा है तो ठीक है अन्यथा उस folder के अन्दर कहीं पर भी right click करके View option पर click करके details option को select करें| अब उसके बाद उसमें Setup लिखा हुआ file को search करें यदि setup लिखा हुआ file available नही है तो ये देखें की किस file से सामने application लिखा हुआ है जैसा की आप third image में देख रहे हैं|
Fourth step: अब application लिखे हुए file पर double click करें| आप जैसे ही double click करेंगे तो आपके सामने Yes और No का option show होगा जिसमें Yes पर click करें|
Fifth step: अब आपको Next करने का option आएगा Next पर click करते जाएँ यदि Next option active नही है तो ऊपर में I agree का option select करें उसके बाद Next का option active हो जायेगा|
Fifth step: जब आप next पर click करते रहेंगे तो एक बार ऐसा समय आएगा की आपके सामने Finish का option show होगा तब Finish पर click करें| बहुत सारे software में Finish का option नहीं आता है ऐसे में वहां पर close का option show होता है अगर Close का option show हो रहा है तो उस box में दिए गए information को पढ़ें यदि उसमें ये लिखा हुआ होता है की “Your Software is successfully installed close this program” तो फिर close करें|
Sixth step: अब आपका software आपके computer में install हो चूका है अब उसका icon या तो desktop पर बन जायेगा या फिर Start menu में उसका option show होगा|

Final Words

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में बताया की Software क्या होता है और इसके कितने प्रकार होते हैं? Computer या laptop में software को कैसे install करते हैं? इस पोस्ट में मैंने Windows operating system में software install करने के बारे में बताया है पर सभी operating system में लगभग same option ही आते हैं|
मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है md8159580@gmail.com
TECHNICAL ASAD:-   THANKS FOR YOU

1 comment: